Saturday, 28 December 2013

क्या हम बदल रहे हैं ??????


शब्द बदल रहा है,
चितन बदल रहा है
अब मन बदल रहा है
मंथन बदल रहा है......मेरा ...  :-)

शुरुआत हो चुकी है
day से विहान तक की
कुछ समय बीत जाए
बचपन बदल रहा है

कल तलक थी उम्मीदें
उनसे बड़ी हमारी
अब आज देखते हैं
जन जन बदल रहा है

अब छोडो उसकी बातें
अपनी ज़रा करो तुम
खुद को बदलना अछा
परिवर्तन बदल रहा है......



1 comment:



  1. शब्द बदल रहा है,
    चितन बदल रहा है
    अब मन बदल रहा है
    मंथन बदल रहा है......मेरा ... :-)


    बदलाव भी बहुत ज़रूरी होता है जीवन में आदरणीया सुमन रेणु जी
    सुंदर रचना !

    सादर शुभकामनाएं...

    ReplyDelete