कई है नाम जिन्दगी में करीबी रिश्तों के
सभी रिश्तों में तिजारत का नाम होता है
कही बिकते है और कोई खरीद ले जाता है
एक ही पल में ये रिश्ते यहाँ बदलते हैं
एक छोटी सी तितली फूल से रिश्ता रख ले
कल कोई फूल तोड़ कर के बेच आयेगा
पलक झपकी नहीं और एक कली फूल बनी
कोई तितली से रिश्ता वो निभाएगा ??
सभी मशगूल हैं अपने यहाँ बाजारों में
कही बिकती है दुल्हन यहाँ रुखसारों में
एक घूघट से कोई दुल्हनो का वेश धरे
कल तो घूमी यहाँ ऐसे खुले बाजारों में,,,
फरेब और तिजारत सभी मखौल यहाँ
कई रिश्तों की कहानी नहीं ये दास्ताँ है
हमने पढ़ तो लिया उसके मजमूनो से
मगर बाजार अब भी शख्स बेचा करता है,
सभी रिश्तों में तिजारत का नाम होता है
कही बिकते है और कोई खरीद ले जाता है
एक ही पल में ये रिश्ते यहाँ बदलते हैं
एक छोटी सी तितली फूल से रिश्ता रख ले
कल कोई फूल तोड़ कर के बेच आयेगा
पलक झपकी नहीं और एक कली फूल बनी
कोई तितली से रिश्ता वो निभाएगा ??
सभी मशगूल हैं अपने यहाँ बाजारों में
कही बिकती है दुल्हन यहाँ रुखसारों में
एक घूघट से कोई दुल्हनो का वेश धरे
कल तो घूमी यहाँ ऐसे खुले बाजारों में,,,
फरेब और तिजारत सभी मखौल यहाँ
कई रिश्तों की कहानी नहीं ये दास्ताँ है
हमने पढ़ तो लिया उसके मजमूनो से
मगर बाजार अब भी शख्स बेचा करता है,
aapko ye kavitaa kaisee lagee
ReplyDeleteबहुत अच्छी लगी।
Deleteप्लीज़ ब्लॉग को अपडेट भी करते रहिए।
सादर
तिजारत जिंदगी का एक अहम हिस्सा है सुमन
ReplyDelete