मैं पथ से विचलित नहीं
खोज में हूँ अलग रास्ते की
एक नहीं कई रास्ते
जो इन्हीं चारों दिशाओं के
चौराहों से होकर जाती हों
हम गुमराह नहीं है
बस कुछ समय के लिए
भूलना चाहते हैं वो रास्ते
जिनपर चलकर कदम लडखडाये
मगर उनकी गिरफ्त से
हम ना छूट पाए
हम गुमशुदा नहीं है
बस कुछ समय के लिए
अलग हुआ हूँ अपनों से
कुछ नयी मंजिल जो मेरी अपनी है
मिलते ही वापस आकर
सबसे मिल जाऊंगा
खोज में हूँ अलग रास्ते की
एक नहीं कई रास्ते
जो इन्हीं चारों दिशाओं के
चौराहों से होकर जाती हों
हम गुमराह नहीं है
बस कुछ समय के लिए
भूलना चाहते हैं वो रास्ते
जिनपर चलकर कदम लडखडाये
मगर उनकी गिरफ्त से
हम ना छूट पाए
हम गुमशुदा नहीं है
बस कुछ समय के लिए
अलग हुआ हूँ अपनों से
कुछ नयी मंजिल जो मेरी अपनी है
मिलते ही वापस आकर
सबसे मिल जाऊंगा
No comments:
Post a Comment