"निर्माण"
विषय गत बात तो तब होगी जब एक घरौंदा बन जाए,
छोटा ही सही पर सुंदर सा, उसमें रहने का सुख अनुपम,
पूँजी का संचय करे अभी ,फिर हम निर्माण की सोचेंगे
आगे का क्या जानू भैया , संचय प्रावधान का सोचेंगे.
निर्माण किया एक सपना भी ,पर वो अदृश्य सा रहता है,
जब जब आँखें बंद करू, एक दृश्य बना सा तिरता है,
ना मिटटी गारे की जरुअत, ना नीव है उसकी गहरे मैं,
बस स्वप्न रूप मैं साथ मेरे, निर्माण लक्छ्य का करता है.
अब सोचूँ वो जो पालक है, कैसे तो बनाया पूर्ण विश्व,
कैसे खींचा होगा खाका ,जल,थल और नभ का एक सदृश,
वो अभियंता क्या अजब गजब हम दावे करते रहते हैं,
वो कर जाता निर्माण सभी, हम दर्शक बन कद गिनते हैं,
निर्माण हो कुछ, निर्मित हो कुछ, कुछ भी हो बना सब इस जग का,
आदेश उसी का सर्वोपरि, वो ही पालक , जग अभियंता,
निर्माण करो इस जीवन का,दे दिया बनाकर जल,थल,नभ,
बनकर इंसान रहो इसपर, निर्माणित धरा , सब हमसब का,
जर्जर मका की तरह आज फिर
ReplyDeleteमुझे बदलना ही होगा अपना स्वरूप
टूटे दरवाजो की जगह आज मेहराब
सीढिया मजबूत इस्पात की और
उंचाई आसमान की देखो तो ज़रा
मुझे पता है की खंडहर बताएंगे की
इमारत बुलंद होगी ---------?
..