Monday, 19 May 2014

प्रेम कहाँ अब एक पिपासा ????

प्रेम कहाँ अब एक पिपासा ????

19 March 2013 at 14:15


हर रिश्ते में पंख लगे हैं
हर रिश्ता बस नाम का है
कुछ तहजीब अगर ना होती
रिश्ता एक सामान सा है

कहाँ गयी मुक्तक सी हंसी वो
पूरे दिन तक साथ रही
शाम को थक कर पथिक जो आया
सांकल ध्वनि संग साज बजी

कहाँ गयी वो मनुहारी अब
जो रग रग को छूती थी
भूखा हो गर दिन भर का वो
माँ की आस दम भरती थी



अब तो प्रेम भूख बन उभरी
एक पिपासा जग ब्यापित
कही छलक जाए गर अमृत
नहीं मिलेगा (क्यों ?) जग शापित

अब ब्यापार बना है ये तो
लोग बेचते तन ,मन धन
ज्ञान कहाँ और धर्म कहाँ है
मूल मन्त्र बस आत्मसमर्पण

बचपन योवन एक हुआ अब
कोई मर्यादा कैसी
धता बताते अनुशाशन को
बाग़ बगीचे भरे हुए (युवावों से )

JUMBA
JUMBA


प्रेम सत्य है पर आकर्षण
नारी और पुरुष का बस
कृष्ण की आँखों का रस भूला
मीरा सी अब भक्ति नहीं

अब तो दम्भी शब्द बने हैं
ममता भूल राह भटका
घर की रोटी याद नहीं है
कामी मन दीवाना सा

नव निर्मित माटी सा ये मन
अभी है कच्चा रहने दो
एक एक बूंदों के घट सा
प्रेम अनोखा भरने दो

कुछ ममता की आस रहेगी
कुछ कर्तव्य की शाखा सा
कुछ मर्यादित रिश्ते फल से
प्रेम वृछ बस फलने दो

No comments:

Post a Comment