आज और कल में फर्क क्या है...
by Suman Mishra on Sunday, 6 May 2012 at 02:07 ·
आज और कल में फर्क क्या है
कहो तो ज़रा आज हम भी सुने
सूना था ये पहले थी सोने की चिड़िया
थोडे से पंख स्वप्न हम भी बुने
बहुत बदला सा है ये जीवन हमारा
कहाँ वो पुरानी कहानी का राजा
कहाँ आज बैठा है सड़कों पे इंसा
गिने चंद सिक्के , फटा उसका जामा
वो पहले की बातें , थे लगते जो मेले
बहुत सारी चीजें भरे होते झोले
अभी तो नुमाइश नहीं और कुछ है
ना जाने उतरती हैं सेलों में तस्वीरे
वो अनजानी सी एक खुशी थी अजब सी
वो फूटा गुब्बारा , और आंसू पलक पे
बहुत प्यार था अपनी छोटी सी दुनिया
मगर आज ये क्या पहचाने सजग सी
अभी ना वो बचपन ना दादा ना नानी
नहीं कोई कहता पुरानी कहानी
सभी मगन है, नयी फिल्मो की बातें
मगर क्या नहीं है अब तनहा सी राते ?
खडा भीड़ में पर है खुद में अकेला
चला जा रहा खुद को ठगता अकेला
ये अनजान राहों पे इंसा खडा है
समझने में मसरूफ , जिंदगी का झमेला
No comments:
Post a Comment