"हाइकू" ."गर्म काफी" (प्रयास)
by Suman Mishra on Monday, 30 April 2012 at 01:26 ·
सुबह की बात है
कसैला स्वाद
एक कप और मैं
ऑफिस की कुर्सी
पैसों की गिनती
एक कप और मैं
कुछ कमोवेशी सा
किसको कहूं
एक कप और मैं
कुछ गणनाएं थीं
काम का बोझ
एक कप और मैं
ये माँ पा का घर है
मेरा भी था ये
एक कप और मैं
सब कुछ नया है
बस एक के
एक कप और मैं
गर्म भाप अजीब
ऊष्मित है
एक कप और मैं
जीवन शैली ऐसी
शुरुआत है
एक कप और मैं
उससे शेयर है
उसके ही साथ
मैं और मेरा कप
आज रविवार है
नाश्ते में पोहा था
मूंगफली जली थी
एहसास और वो
काफी के साथ
एक कप और मैं
No comments:
Post a Comment